बारीगोड़ा एटीएम कैश आउट (17 बैंक अॉफ इंडिया)
बारीगाेड़ा एटीएम कैश आउट (17 बैंक अॉफ इंडिया)जमशेदपुर. एटीएम में कैश फुल है, पूजा के दौरान रकम निकासी में कोई दिक्कत नहीं हाेगी. दुर्गा पूजा को लेकर बैंकों की ओर से किये गये ये दावे खाेखले साबित हाे रहे हैं. बारीगाेड़ा स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार से ही कैश आउट हाे गया […]
बारीगाेड़ा एटीएम कैश आउट (17 बैंक अॉफ इंडिया)जमशेदपुर. एटीएम में कैश फुल है, पूजा के दौरान रकम निकासी में कोई दिक्कत नहीं हाेगी. दुर्गा पूजा को लेकर बैंकों की ओर से किये गये ये दावे खाेखले साबित हाे रहे हैं. बारीगाेड़ा स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार से ही कैश आउट हाे गया है. स्थानीय लाेगाें ने इसकी शिकायत की, लेकिन काेई हल नहीं निकला. केंद्रीय ग्रामीण क्षेत्र विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति बैंकों के वरीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण ही यह नौबत उत्पन्न है.