अमल संघ पंडाल का उदघाटन, फोटो उमा
अमल संघ पंडाल का उदघाटन, फोटो उमा जमशेदपुर. श्री सम्भावी वंदना दुर्गा पूजा समिति अमल संघ द्वारा सिदगोड़ा में आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का रविवार को शहीद किशन दूबे के पिता धर्मराज दूूबे एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन हुआ. कार्यक्रम में बुगी-वुगी के प्रतिभागी रह चुके अभिषेक डांस ग्रुप […]
अमल संघ पंडाल का उदघाटन, फोटो उमा जमशेदपुर. श्री सम्भावी वंदना दुर्गा पूजा समिति अमल संघ द्वारा सिदगोड़ा में आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का रविवार को शहीद किशन दूबे के पिता धर्मराज दूूबे एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन हुआ. कार्यक्रम में बुगी-वुगी के प्रतिभागी रह चुके अभिषेक डांस ग्रुप ने मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी. मौके पर महासचिव एम मुरली राव, चेयरमैन विजय खान, सह चेयरमैन उदित कुमार सरकार, अध्यक्ष संजय पलसानिया, महासचिव एम मुरली राव उपस्थित रहे.