मानगो एचपी स्टील सिटी एजेंसी बंद, चार हजार उपभोक्ता परेशान

मानगाे एचपी स्टील सिटी एजेंसी बंद, चार हजार उपभाेक्ता परेशान फ्लैग ::: मानगाे, उलीडीह, एमजीएम, आजादनगर थाना अंतर्गत उपभाेक्ताआें काे खुद लाना हाेगा बाराद्वारी आैर आदित्यपुर से गैस सिलिंडर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : त्यौहार की इन खुशियों के बीच मानगाे में स्टील सिटी एचपी गैस एजेंसी से जुड़े हुए करीब चार हजार उपभाेक्ताआें काे सिलिंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:38 PM

मानगाे एचपी स्टील सिटी एजेंसी बंद, चार हजार उपभाेक्ता परेशान फ्लैग ::: मानगाे, उलीडीह, एमजीएम, आजादनगर थाना अंतर्गत उपभाेक्ताआें काे खुद लाना हाेगा बाराद्वारी आैर आदित्यपुर से गैस सिलिंडर उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : त्यौहार की इन खुशियों के बीच मानगाे में स्टील सिटी एचपी गैस एजेंसी से जुड़े हुए करीब चार हजार उपभाेक्ताआें काे सिलिंडर के लिए परेशान होना पड़ रहा है. मानगाे, आजादनगर, उलीडीह, एमजीएम थाना क्षेत्र में रहनेवाले एचपी के उपभाेक्ताआें काे अब खुद ही बाराद्वारी आैर आदित्यपुर से सिलिंडर लाना हाेगा. स्टील सिटी एसपी गैस एजेंसी, मानगाे में गैस सिलिंडर की आपूर्ति करने में असमर्थ हाे गयी है. जिसके कारण एजेंसी काे बंद कर दिया गया है. ऐसे में एचपी प्रबंधन ने दूसरी एजेंसी से आपूर्ति करने का फैसला किया है. नये फैसले से मुताबिक जवाहनगर, जाकिरनगर, दाईगुट्टू आैर आेल्ड पुरुलिया राेड के ग्राहकाें काे अब साकची न्यू बाराद्वारी स्थित लक्ष्मी गैस एजेंसी (9334189525 आैर लैंड लाइन 2220949) से गैस सिलिंडर की आपूर्ति की जायेगी. डिमना राेड, चेंपापुल, आजादनगर, कपाली, एनएच पारडीह, एमजीएम, बालीगुमा आैर भिलाई पहाड़ी में रहनेवाले एचपी के ग्राहकाें काे कामधेनु एचपी गैस एजेंसी आदित्यपुर (9308959159 आैर लैंड लाइन 2383039) द्वारा आपूर्ति की जायेगी. एचपी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक ने स्टील सिटी एजेंसी से जुड़े सभी ग्राहकाें से अपील की है कि संबंधित वितरक के अधीन आनेवाले क्षेत्र में रहनेवाले, रिफिल आपूर्ति के लिए घरेलू गैस कंज्यूमर कार्ड (ब्लू बुक) के साथ संपर्क करें. पाेर्टेबिलिटी करा सकते हैं एचपी के ग्राहकमानगाे स्टील सिटी एजेंसी से जुड़े एचपी के उपभाेक्ता पाेर्टेबिलिटी के तहत इंडेन के ग्राहक बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंटरनेट में से अॉप्शन साइट पर जाकर इंडियन अॉयल का कस्टमर पाेर्टल पर अपना डिटेल भरना हाेगा. उनका सारा विवरण रांची स्थित एरिया अॉफिस जायेगा, जहां से आगे की कार्रवाई हाेगी.

Next Article

Exit mobile version