मिलकर बनाये दुर्गापूजा व मुहर्रम : फ्रंट, फोटो:18 मुसलिम

मिलकर बनाये दुर्गापूजा व मुहर्रम : फ्रंट, फोटो:18 मुसलिम जमशेदपुर. अॉल इंडिया माइनाेरिटी साेशल वेलफेयर फ्रंट ने रविवार काे जाकिरनगर में मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना विषय पर सभा आयाेजित की. महासचिव बाबर खान ने कहा कि हिंदू आैर मुसलिम मिलकर दुर्गापूजा आैर मुहर्रम मनायें. किसी तरह की अफवाह काे न फैलने दें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:38 PM

मिलकर बनाये दुर्गापूजा व मुहर्रम : फ्रंट, फोटो:18 मुसलिम जमशेदपुर. अॉल इंडिया माइनाेरिटी साेशल वेलफेयर फ्रंट ने रविवार काे जाकिरनगर में मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना विषय पर सभा आयाेजित की. महासचिव बाबर खान ने कहा कि हिंदू आैर मुसलिम मिलकर दुर्गापूजा आैर मुहर्रम मनायें. किसी तरह की अफवाह काे न फैलने दें. सभा में माेहम्मद सरफराज, माेहम्मद सफदर, ब्रजेश पांडेय, अरुण कुमार, अब्दुल लतीफ, एसके कादिर, माेहम्मद जलालुद्दीन, माैलाना मकबूल हुसैन, कलाम खान, रेहान, मुजतबा, हैदर, साेहल खान आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version