मुखिया की अवहेलना जनतंत्र व संवैधानिक प्रावधानों का आवमानना
मुखिया की अवहेलना जनतंत्र व संवैधानिक प्रावधानों का अावमाननाजमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के केंद्रीय नेता विमो मुर्मू का कहना है कि झारखंड यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी द्वारा मुखिया से छुट्टी नहीं लेने का फैसला बिल्कुल गलत व असंवैधानिक है. चुना गया मुखिया ग्राम पंचायत सरकार का एक संवैधानिक जनप्रतिनिधि होता है. उनको अमान्य […]
मुखिया की अवहेलना जनतंत्र व संवैधानिक प्रावधानों का अावमाननाजमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के केंद्रीय नेता विमो मुर्मू का कहना है कि झारखंड यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी द्वारा मुखिया से छुट्टी नहीं लेने का फैसला बिल्कुल गलत व असंवैधानिक है. चुना गया मुखिया ग्राम पंचायत सरकार का एक संवैधानिक जनप्रतिनिधि होता है. उनको अमान्य या अपमानित करना कदापि सही नहीं है. जेडीपी एवं एएसए, शिक्षकों के इस फैसले की कड़ी निंदा करता है. श्री मुर्मू ने कहा कि भारत के जनतंत्र को समृद्ध करने में लोस, विस व ग्रामसभा की जीवंत भूमिका है. एेसे में मुखिया की अवहेलना जनतंत्र और संवैधानिक प्रावधानों का माखौल उड़ाने समान है. सरकार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को अधिक पावर और पैसा देकर सुदृढ़ करना चाहिए.