टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों को भी बोनस दे : ज्ञानसागर
टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों को भी बोनस दे : ज्ञानसागरजमशेदपुर : अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर को पत्र लिखकर कन्वाई चालकों को बोनस दिये जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि पीएफ विभाग के आदेश के बाद स्पष्ट हो गया है […]
टाटा मोटर्स कन्वाई चालकों को भी बोनस दे : ज्ञानसागरजमशेदपुर : अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर को पत्र लिखकर कन्वाई चालकों को बोनस दिये जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि पीएफ विभाग के आदेश के बाद स्पष्ट हो गया है कि कन्वाई चालकों को टाटा मोटर्स द्वारा बोनस दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कन्वाई चालक बोनस के लिए टाटा मोटर्स के गेट का घेराव व धरना प्रदर्शन नहीं करना चाहती है क्योंकि इससे कंपनी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी. उन्होंने कहा है कि कन्वाई चालक यह उम्मीद रखते है कि सम्मानजनक बोनस देकर टाटा मोटर्स चालकों का मान-सम्मान रखेगी.