श्री राम मंदिर दुर्गापूजा समिति, सोनारी पूजा पंडाल का उदघाटन
श्री राम मंदिर दुर्गापूजा समिति, सोनारी पूजा पंडाल का उदघाटन फ्लैग ::: सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु एवं डीआइजी आरके धान ने किया पंडाल का उदघाटनजमशेदपुर. सोनारी श्री राममंदिर दुर्गा पूजा समिति के गोल्डन जुबली समारोह के पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु एवं कोल्हान डीआइजी आरके धान ने नारियल फोड़ कर […]
श्री राम मंदिर दुर्गापूजा समिति, सोनारी पूजा पंडाल का उदघाटन फ्लैग ::: सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु एवं डीआइजी आरके धान ने किया पंडाल का उदघाटनजमशेदपुर. सोनारी श्री राममंदिर दुर्गा पूजा समिति के गोल्डन जुबली समारोह के पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु एवं कोल्हान डीआइजी आरके धान ने नारियल फोड़ कर किया. वहीं लाइटिंग का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रवि प्रसाद, प्रतिमा का अनावरण टाटा वर्कर्स यूनियन महामंत्री बीके डिंडा तथा आरके गुजराल ने किया. मौके पर अतिथियों ने मां से लोगों के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की. कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों द्वारा दुर्गा सप्तशती श्लोक पाठ किया गया. मौके पर डॉ अमल प्रकाश पात्रा, फणी महतो, पूरन वर्मा, अशोक सिंह, नवीन, विनोद कुमार, अरुण कुमार, अचिन्तया वद्धर्न, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, नट्टू झा, दीपक मंगलम आदि मौजूद थे.