एसडीओ की रोक के बावजूद चाहरदीवारी का नर्मिाण जारी

एसडीओ की रोक के बावजूद चाहरदीवारी का निर्माण जारीजमशेदपुर. एसडीओ आलोक कुमार के रोक के बावजूद सोनारी दोमुहानी, मौनी बाबा मंदिर के बगल में सीएनटी एक्ट जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत सोनारी निवासी गुरुचरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. गुरुचरण महतो का कहना है कि एसडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:42 PM

एसडीओ की रोक के बावजूद चाहरदीवारी का निर्माण जारीजमशेदपुर. एसडीओ आलोक कुमार के रोक के बावजूद सोनारी दोमुहानी, मौनी बाबा मंदिर के बगल में सीएनटी एक्ट जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत सोनारी निवासी गुरुचरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. गुरुचरण महतो का कहना है कि एसडीओ ने अमल कुमार महतो बनाम उत्तम माइति मामले में 16 अक्तूबर को कार्यस्थल पर यथास्थिति बहाल रखने का आदेश देते हुए सोनारी थाना से जांच प्रतिवेदन मांगा था. एसडीओ के रोक के बावजूद सीएनटी एक्ट जमीन पर निर्माण कार्य जारी है. सोनारी थाना से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. गुरुचरण महतो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से भी की है.

Next Article

Exit mobile version