एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में है भवष्यि
एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में है भविष्य – आफरिन नाजली, वीमेंस कॉलेज वर्तमान में एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट को अच्छा वोकेशनल कोर्स माना जा सकता है. यह डिग्री वोकेशनल कोर्स तीन साल का होता है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता बायोलॉजी के साथ इंटर पास है. साथ ही बायोलॉजी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक […]
एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में है भविष्य – आफरिन नाजली, वीमेंस कॉलेज वर्तमान में एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट को अच्छा वोकेशनल कोर्स माना जा सकता है. यह डिग्री वोकेशनल कोर्स तीन साल का होता है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता बायोलॉजी के साथ इंटर पास है. साथ ही बायोलॉजी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. आप चाहें तो इसमें मास्टर्स कर सकते हैं. यह दो साल का कोर्स होता है. मास्टर्स की पढ़ायी रांची व अन्य विश्वविद्यालय से की जा सकती है. मास्टर्स कर लेने के बाद इसमें नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं. कई जगह तो स्नातक के बाद ही नौकरी मिल जाती है. मास्टर्स के बाद आप पर्यावरण से संबंधित स्वयंसेवी संस्था में नौकरी पा सकते हैं. आप वाटर टेस्टिंग लैब ज्वाइन कर सकते हैं. हर कंपनी में पर्यावरण सेल होता है. आपकी यहां भी भर्ती हो सकती है. इस विषय के साथ आप शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. आजकल स्कूलों में इवीएस की पढ़ायी होने लगी है. स्नातकोत्तर के बाद आप स्कूलों में शिक्षक के तौर पर सेवा दे सकते हैं. नेट परीक्षा पास कर कॉलेज में लेक्चरर बन सकते हैं. आप चाहें तो रिसर्च के क्षेत्र में भी अागे बढ़ सकते हैं. आप नयी दिल्ली स्थित टेरी, जामिया मिलिया इस्लामिया, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से रिसर्च कर सकते हैं.