सोनारी : कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, दो घायल (फोटो : हैरी -6,7,8)

साेनारी : कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, दो घायल (फोटो : हैरी -6,7,8)मुआवजा की मांग पर बस्ती के लोगों ने किया मरीन ड्राइव मार्ग जाम (फ्लैग)-पहले कार ने बाइक सवार को धक्का मारा, फिर अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया-दुर्घटना में दोनों बाइक सवार भी जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 10:48 PM

साेनारी : कार के धक्के से साइकिल सवार की मौत, दो घायल (फोटो : हैरी -6,7,8)मुआवजा की मांग पर बस्ती के लोगों ने किया मरीन ड्राइव मार्ग जाम (फ्लैग)-पहले कार ने बाइक सवार को धक्का मारा, फिर अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया-दुर्घटना में दोनों बाइक सवार भी जख्मी हो गये-मृतक जोगेश्वर साहू सोनारी नेहरू मैदान, कपाली का रहने वाला थासंवाददाता, जमशेदपुर सोनारी मरीन ड्राइव के रूपनगर के पास स्वीफ्ट कार की बाइक और साइकिल से टक्कर हो गयी. इसमें साइकिल सवार जोगेश्वर साहू (35) की मौके पर मौत हो गयी. मृतक सोनारी नेहरू मैदान, कपाली का रहने वाला था. वह किसी कंपनी में ठेकदारी में कार्यरत था. घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित बस्ती वासियों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. पुलिस द्वारा जाम हटाने का प्रयास करने के बावजूद समाचार लिखे जाने तक जाम लगी हुई थी. कैसे हुई दुर्घटनाबताया जाता है कि मरीन ड्राइव से कार गुजर रही थी. उसी दौरान रूप नगर के पास कार की एक बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. बाइक से टकराने के बाद कार असंतुलित हो गयी और एक साइकिल सवार को भी उसने टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची और जर्मा सेवा से साइकिल सवार को टीएमएच अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को सोनारी थाना ले आयी. लेकिन मृतक के परिवारवाले शव को पुन: घटना स्थल पर लेकर आने और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा करने लगे. समाचार लिखे जाने तक मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने मचाया हंगामा शव को थाना से घटना स्थल पर ले जाने को लेकर रूप नगर के लोगों ने हंगामा मचाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस पहले शव को घटना स्थल पर लेकर आये, उसके बाद मुआवजा पर वार्ता होगी. काफी देर तक शव को नहीं लाने पर लोगों ने हंगामा मचाया.

Next Article

Exit mobile version