सिदगोड़ा : बाजार गये दंपती, घर में हो गयी चोरी
सिदगोड़ा : बाजार गये दंपती, घर में हो गयी चोरी जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत वर्कर्स फ्लैट निवासी सत्यजीत दंडपाल के घर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े 30 हजार रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. घटना शनिवार की दोपहर करीब एक बजे की है. इस संबंध में सत्यजीत ने सिदगोड़ा […]
सिदगोड़ा : बाजार गये दंपती, घर में हो गयी चोरी जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत वर्कर्स फ्लैट निवासी सत्यजीत दंडपाल के घर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े 30 हजार रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. घटना शनिवार की दोपहर करीब एक बजे की है. इस संबंध में सत्यजीत ने सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक सत्यजीत पत्नी के साथ बाजार गये थे. बाजार से दो बजे लौटे, तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. घर में जाने के बाद पता चला कि अलमारी से नकद और गहने की चोरी कर ली गयी है. जिसके बाद सिदगोडा पुलिस को सूचना दी गयी.