profilePicture

बलमुचु ने किया भुइयांडीह पूजा पंडाल का उदघाटन

जमशेदपुर: भुइयांडीह दुर्गापूजा कमेटी द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का उदघाटनसांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु एवं महुआ टीवी की भौजी नंबर 1 फेम पूजा सिंह ने किया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 12:40 AM

जमशेदपुर: भुइयांडीह दुर्गापूजा कमेटी द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का उदघाटनसांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु एवं महुआ टीवी की भौजी नंबर 1 फेम पूजा सिंह ने किया.

इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, वींद्र कुमार झा, रतन चक्रवर्ती, अध्यक्ष राम प्रसाद भुइयां आदि मौजूद थे. उदघाटन समारोह के बाद गीतिका अौर खरसावां के संतोष महतो के झूमर गीत का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version