विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर नहीं चलेगी बसें

विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर नहीं चलेगी बसें-कई मार्ग पर बसों का रूट बदलेगा जमशेदपुर. विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर मिनी बस नहीं चलेंगी. साकची से बारीडीह मार्ग पर जगह-जगह बेरिकेंडिंग किये जाने और भीड़ को देखते हुए मिनी बस संचालकों ने उक्त निर्णय लिया है. बस संचालकों ने बताया कि बसों का परिचालन केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर नहीं चलेगी बसें-कई मार्ग पर बसों का रूट बदलेगा जमशेदपुर. विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर मिनी बस नहीं चलेंगी. साकची से बारीडीह मार्ग पर जगह-जगह बेरिकेंडिंग किये जाने और भीड़ को देखते हुए मिनी बस संचालकों ने उक्त निर्णय लिया है. बस संचालकों ने बताया कि बसों का परिचालन केवल सुबह में होगा. साकची, टेल्को, गोविंदपुर, राहरगोड़ा रूट की बसों को अगर नीलडीह में राेकी जाती हैं तो बसें जेम्को होकर जायेंगी. रविवार को भी साकची-बारीडीह मार्ग पर मिनी बसों का परिचालन बंद रहेगा. आरडी टाटा, गोलमुरी, लेबर ब्यूरो के पास पूजा के दौरान भीड़ होने पर यातायात पुलिस बड़े वाहनों का परिचालन नीलडीह से डायर्वट करेगी.