profilePicture

गम्हरिया : शिविर में 120 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

गम्हरिया : शिविर में 120 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांचजमशेदपुर. सामाजिक संस्था सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी ने गम्हरिया क्षेत्र के बड़ा काकड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में शिविर लगाया, जिसमें 120 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में गौरंगडीह, पोड़ाडीह, नील, मोहनपुर, सिंहपुर, बांधडीह, मधुपुर, माथाडीह, साखाडीह, चांदपुर, नवाडीह, सासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

गम्हरिया : शिविर में 120 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांचजमशेदपुर. सामाजिक संस्था सूर्योदय नेशनल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल एकेडमी ने गम्हरिया क्षेत्र के बड़ा काकड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में शिविर लगाया, जिसमें 120 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में गौरंगडीह, पोड़ाडीह, नील, मोहनपुर, सिंहपुर, बांधडीह, मधुपुर, माथाडीह, साखाडीह, चांदपुर, नवाडीह, सासन आदि गांव के लोग पहुंचे थे. शिविर डाॅ प्रकाश हलधर की देखरेख में आयोजित हुआ. शिविर में संस्था के अध्यक्ष सुजीत कुमार साहू, एन के कुंभकार, बीनू तियू, गोपाल महतो, कमल महतो, दिलीप सिंह आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version