दुर्गा पूजा में छाया डिजिटल नेल आर्ट का फैशन (फोटो आरडी – नेल डिजाइनिंग)फ्लैग :::: 1500 रुपये या उससे अधिक खर्च में करवा सकती हैं डिजिटल नेल आर्ट -नेल पर बनवा सकती हैं अपने पति या प्रियतम की तसवीर संवाददाता, जमशेदपुर दुर्गापूजा के आते ही बाजार में रंगत लौट आती है, कपड़ों की खरीदारी से लेकर हर तरह के फैशन की ओर महिलाओं और युवतियों का खास आकर्षण रहता है. इन दिनों डिजिटल नेल आर्ट का फैशन खासा लोकप्रिय हो रहा है. झटपट बनने वाली यह नेल आर्ट यंग लड़कियों को खूब भा रही है, क्योंकि इसमें प्रयोग हो रहे नियोन कलर की मिक्सिंग हर पैटर्न और रंग की ड्रेस के साथ मैच हो जाता है. नेल एक्सपर्ट दे रहे हैं नेल को डिजिटल लुक वैसे तो बाजार में एयरब्रश नेल आर्ट, फ्री स्टाइल आर्ट, स्टैंप आर्ट, 3 डी नेल आर्ट, वाटर मार्बल, स्टीकर आदि कई विकल्प मौजूद हैं और अपनी पसंद के हिसाब से आप खुद से ही इनमें से कोई भी प्रयोग अपने नेल पर कर सकती हैं. पर डिजिटल नेल आर्ट को केवल एक्सपर्ट द्वारा ही कराया जा सकता है, क्योंकि इसमें कलर मिक्सिंग के लिए मशीन प्रयोग की जाती है. इस आर्ट में फूल , सीनरी, बार्बी के साथ-साथ खुद की तसवीर तक डिजाइन की जा सकती है. बालाअों को भा रही है नेल में अपने खास की तसवीर : दीप्तिशहर की नेल आर्ट डिजाइनर सह दीप्तिस सैलून स्पा की संचालिका दीप्ति सरकार ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा में डिजिटल नेल आर्ट की सबसे ज्यादा मांग है. युवतियां अपने पति या प्रियतम की तसवीरें नेल पर डिजाइन करवा रही हैं, जबकि छोटी बच्चियों की पहली पसंद बार्बी डॉल है. वहीं बालाअों को नियोन कलर बेस्ड डिजिटल आर्ट भा रही है. साधारण नेल आर्ट डिजाइनिंग करने में सात सौ व उससे अधिक खर्च होता है लेकिन डिजिटल नेल आर्ट में 1500 से व उससे अधिक खर्च करना पड़ता है.
Advertisement
दुर्गा पूजा में छाया डिजिटल नेल आर्ट का फैशन (फोटो आरडी – नेल डिजाइनिंग)
दुर्गा पूजा में छाया डिजिटल नेल आर्ट का फैशन (फोटो आरडी – नेल डिजाइनिंग)फ्लैग :::: 1500 रुपये या उससे अधिक खर्च में करवा सकती हैं डिजिटल नेल आर्ट -नेल पर बनवा सकती हैं अपने पति या प्रियतम की तसवीर संवाददाता, जमशेदपुर दुर्गापूजा के आते ही बाजार में रंगत लौट आती है, कपड़ों की खरीदारी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement