न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटा रेल जिला पुलिस बल की भारी कमी, यहां सुरक्षा में लग सकती है सेंध, स्टेशन के अंदर-बाहर रूटिन ड्यूटी में भी कटौती, यात्री सुरक्षा है भगवान भरोसे.2.टाटा रेल प्रशासनिक पदाधिकारी ने स्टेशन के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया.3. टाटा होकर चलने वाली ट्रेन में भीख मांगते बच्चे को पकड़ा.4. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटा रेल जिला पुलिस बल की भारी कमी, यहां सुरक्षा में लग सकती है सेंध, स्टेशन के अंदर-बाहर रूटिन ड्यूटी में भी कटौती, यात्री सुरक्षा है भगवान भरोसे.2.टाटा रेल प्रशासनिक पदाधिकारी ने स्टेशन के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया.3. टाटा होकर चलने वाली ट्रेन में भीख मांगते बच्चे को पकड़ा.4. बिजली विभाग ने गैर कंपिनयों इलाकों के दुर्गापूजा कमेटी के कनेक्शन की अौचक जांच की.5. बिजली विभाग का कंट्रोल रूम खुला. विसर्जन के दिन दोपहर से लेकर मूर्ति विसर्जन तक पावर कट रहेगा.6. कालरात्रि माता देवी की पूजा हुई, बिष्टुपुर राम मंदिर में चल रहे शरद नवरात्रि का सातवा दिन बीता.7. अन्य.