मुखिया से छुट्टी लेना मंजूर नहीं डॉक्टरों ने डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर सीएम से आदेश वापस लेने की मांग की (फोटो ) संवाददाता, जमशेदपुर छुट्टी के लिए मुखिया से आदेश लेने के सरकार के फैसले का राज्य के सरकारी चिकित्सक विरोध कर रहे हैं. सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुखिया से छुट्टी लेने का आदेश वापस लेने की मांग की गयी. साथ ही आइएमए व झासा द्वारा 25 अक्तूबर को रांची में होने वाले मुख्यमंत्री के घेराव के बारे में भी जानकारी दी़ आइएमए जमशेदपुर के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि अगर घेराव के बाद भी मुख्यमंत्री आदेश वापस नहीं लेते हैं तो राज्य के सभी डॉक्टर एक साथ इस्तीफा दे देंगे. प्रतिनिधिमंडल में डॉ आरपी ठाकुर, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर समीर आदि शामिल थे़ डॉक्टर ने कहा-ये हो सकती है परेशानी 1़ मुखिया का पद राजनीतिक होता है़ ऐसे में पोस्टमार्टम समेत कई केस में मुखिया अपने हित के लिए काम कराना चाहेंगे़ उनके मन मुताबिक काम नहीं किया, तो हाजिरी काट देंगे़2़ जो सेवा शर्त के साथ नौकरी में आये है, उसी के तहत काम कराया जाये, डीसी, बीडीओ, सीओ को जिम्मेवार बनाया जाये़3़ लगातार चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है, उसमें ऐसे में बढ़ोतरी हो जायेगी़4़ अगर मुखिया को ही इसकी समीक्षा करनी है तो फिर क्यों सरकार ने बायोमीट्रिक सिस्टम को लागू किया गया़5़ ऐसे में सभी डॉक्टर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मुखिया के दरवाजे पर ही नजर आयेंगे़6़ चिकित्सकों का मानसिक और आर्थिक शोषण होगा और सही से काम नहीं कर सकेंगे़
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया से छुट्टी लेना मंजूर नहीं
मुखिया से छुट्टी लेना मंजूर नहीं डॉक्टरों ने डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर सीएम से आदेश वापस लेने की मांग की (फोटो ) संवाददाता, जमशेदपुर छुट्टी के लिए मुखिया से आदेश लेने के सरकार के फैसले का राज्य के सरकारी चिकित्सक विरोध कर रहे हैं. सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) का एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement