48 कुष्ठ रोगियों को मिला पेंशन
48 कुष्ठ रोगियों को मिला पेंशन -विकलांग पेंशन की रकम 400 रुपये से बढ़कर 600 रुपये प्रतिमाह हुईजमशेदपुर. बाराद्वारी स्थित कुष्ठ आश्रम मे रहने वाले कुष्ठ पीड़ितों को दुर्गापूजा के मद्देनजर विकलांग पेंशन बांटा गया. इस दौरान 48 विकलांगों को बकाया पांच महीने का पेंशन दिया गया. भाजपा के जिला मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा […]
48 कुष्ठ रोगियों को मिला पेंशन -विकलांग पेंशन की रकम 400 रुपये से बढ़कर 600 रुपये प्रतिमाह हुईजमशेदपुर. बाराद्वारी स्थित कुष्ठ आश्रम मे रहने वाले कुष्ठ पीड़ितों को दुर्गापूजा के मद्देनजर विकलांग पेंशन बांटा गया. इस दौरान 48 विकलांगों को बकाया पांच महीने का पेंशन दिया गया. भाजपा के जिला मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से मार्च 2015 से इन लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि जुलाई 2015 से राज्य सरकार द्वारा विकलांग पेंशन की राशी 400 से बढ़ाकर 600 रूपया प्रति माह कर दी गयी है. सभी पेंशन धारी बैंक में अपना खाता खोल लें, ताकि अगले माह से पेंशन सीधे बैंक में पहुंचे. मौके पर सभी को बैंक आॅफ इंडिया भालूबासा शाखा का फार्म भी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान पन्ना कुमारी, सुचित्रा देवी, सुजाता, मालती देवी, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य कुष्ठ आश्रम के मुखिया, संजय सिंह, महेश आदि उपस्थित थे़