डांडिया रास : रंगीन छाता संग थिरकीं युवतियां
डांडिया रास : रंगीन छाता संग थिरकीं युवतियां लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर में कई जगहों पर चल रहे डांडिया रास में सोमवार को भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. मां दुर्गे की प्रार्थना के साथ डांडिया उत्सव का आगाज हुआ. इसके बाद देर रात तक डांडिया की धुन व गीतों पर भक्त मग्न […]
डांडिया रास : रंगीन छाता संग थिरकीं युवतियां लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर में कई जगहों पर चल रहे डांडिया रास में सोमवार को भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था. मां दुर्गे की प्रार्थना के साथ डांडिया उत्सव का आगाज हुआ. इसके बाद देर रात तक डांडिया की धुन व गीतों पर भक्त मग्न रहे. गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में चल रहे डांडिया उत्सव के तहत सोमवार को थीम हरा रंग रखा गया था. झारखंडी रंग में रंगी समाज की बालाअों ने जब रंगीन छाता लेकर नृत्य की प्रस्तुति दी, तो लोग झूम उठे. पहला राउंड जनरल रहा. इसमें हर उम्र और साधारण परिधान वाले लोगों को भी डांडिया खड़काने का मौका मिला. गुजराती सनातन समाज के ट्रस्टी रजेंद्र अमीन, शशिकांत, राज बी परीख, रश्मि ठक्कर, अध्यक्ष दिनेश परीख, सह समाज के सचिव जयेश अमीन आदि की उपस्थिति में मां की आरती की गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रुप ने रास की स्तुति की. 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सूरत गुजराती समाज पंछिड़ा तू उड़ के जाना पावा गढ़ रे…, चालो धीरे-धीरे…, पंछी उड़े मस्त गगन में…, हे मां अष्ट भवानी… आदि गीतों पर भक्तों ने जमकर डांडिया किया. राजस्थानी व गुजराती पोशाकों में युवक-युवतियां प्रफुल्लित नजर आयीं. इन पोशाकों में आधुनिकता का पुट रहा. सोमवार को अरबिंद भाई पटेल एवं परिवार द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. खेलइया ने रास एवं दो ताली से लोगों का मन मोह लिया. स्कूल के बच्चों का रंगीला ग्रुप भी रास पेश किया. सरदार पटेल मंच कदमा गणेश पूजा मैदान में चल रहे नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को यजमान नजीन भई पटेल एवं उनके परिवार द्वारा पूजा एवं आरती के साथ की गयी. इसके बाद छोटी-छोटी बच्चियों ने हंडी के अंदर जलता दीपक लेकर मां अंबे के समक्ष रास पेश किया. समापन सत्र में फ्री स्टाइल डांडिया पेश किया गया.