एनएच 33 में चला अभियान, एमएनएसी ने वसूला 75 हजार जुर्माना
एनएच 33 में चला अभियान, एमएनएसी ने वसूला 75 हजार जुर्माना जमशेदपुर. नेशनल हाइवे 33 पर ट्रक-ट्रेलर और दुकान लगा सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच एनएच 33 पर सड़क पर दुकान और वाहन लगाने वालों के खिलाफ डीसी […]
एनएच 33 में चला अभियान, एमएनएसी ने वसूला 75 हजार जुर्माना जमशेदपुर. नेशनल हाइवे 33 पर ट्रक-ट्रेलर और दुकान लगा सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच एनएच 33 पर सड़क पर दुकान और वाहन लगाने वालों के खिलाफ डीसी के आदेश पर मानगो अक्षेस ने अभियान चलाकर सड़क पर गैरेज लगाने और ट्रक-ट्रेलर पार्क पार्क करने वाले 15 लोगों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला. अभियान में कनीय अभियंता अजय सिंह, देवेश कुमार, चंडीचरण गोस्वामी आदि मौजूद थे.