बष्टिुपुर गोस्वामीनाथ मंदिर में माता का जागरण कल
बिष्टुपुर गोस्वामीनाथ मंदिर में माता का जागरण कलजमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में मंगलवार रात्रि दस बजे से जागरण आयोजित होगा. बुधवार को 151 कुंवारियों की पूजा होगी. 22 को जयंती पूजा, कलश विसर्जन एवं शाम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके आयोजक दिगंबर खां है. […]
बिष्टुपुर गोस्वामीनाथ मंदिर में माता का जागरण कलजमशेदपुर. बिष्टुपुर खरकई लिंक रोड स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में मंगलवार रात्रि दस बजे से जागरण आयोजित होगा. बुधवार को 151 कुंवारियों की पूजा होगी. 22 को जयंती पूजा, कलश विसर्जन एवं शाम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके आयोजक दिगंबर खां है. उक्त जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र व टीएन झा ने दी.