टाटा स्टील में होगी एलटीसी की बढ़ोतरी-20 हजार रुपये के पार जा सकती है राशि, एनएस ग्रेड का भी होगा रिवीजन (फ्लैग)-कर्मचारियों को घूमने के लिए प्रत्येक दो साल पर मिलता है एलटीसीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों का लांग ट्रैवल एलाउंस (एलटीसी) का नये सिरे से समझौता किये जाने की तैयारी चल रही है. इस बार एलटीसी की राशि इस बार 20 हजार रुपये प्रति दो साल तक जा सकती है. वर्तमान में 9,369 रुपये तक का वेतनमान (बेसिक) पाने वाले स्टील वेज के कर्मचारियों को 14 हजार रुपये एलटीसी मिल रहा है जबकि उससे अधिक का बेसिक वाले कर्मचारी को 16 हजार रुपये मिलता है. एनएस ग्रेड को 13000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का एलटीसी मिल रहा है. एलटीसी कर्मचारियों को घूमने के लिए दिया जाता है. लागू हो सकता है नया फार्मूलाटाटा स्टील में एलटीसी के समझौता को लेकर नया फार्मूला लागू किया जा सकता है. यह पैमाना तय किया जा सकता है कि कर्मचारियों को यात्रा का कोई दस्तावेज देना होगा. जनवरी से लंबित हो जायेगा एलटीसीएलटीसी की राशि को 2010 में रिवाइज हुई थी. अब 2015 में नये सिरे से रिवाइज किया जाना है. एक जनवरी 2016 से नया समझौता लागू हो जायेगा. इसमें किसी तरह का एरियर का भी प्रावधान नहीं होता है. ऐसे में अगर देर हुआ तो नुकसान कर्मचारियों का ही होगा. बेहतर समझौता करने की योजना : अध्यक्षएलटीसी को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द बेहतर समझौता किया जायेगा. हम लोग बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं. -आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन\\\\B
लेटेस्ट वीडियो
टाटा स्टील में होगी एलटीसी की बढ़ोतरी
टाटा स्टील में होगी एलटीसी की बढ़ोतरी-20 हजार रुपये के पार जा सकती है राशि, एनएस ग्रेड का भी होगा रिवीजन (फ्लैग)-कर्मचारियों को घूमने के लिए प्रत्येक दो साल पर मिलता है एलटीसीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों का लांग ट्रैवल एलाउंस (एलटीसी) का नये सिरे से समझौता किये जाने की तैयारी चल रही […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
