मिलानी में गूंजे हैमंती शुक्ला के गीत(दूबेजी)
मिलानी में गूंजे हैमंती शुक्ला के गीत(दूबेजी)हेडिंग::: एखोनो सारंगी टा बाजछे… लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी में पहली बार आयोजित दुर्गोत्सव में हर दिन बांग्ला सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार की शाम बांग्ला संगीत जगत की जानी मानी गायिका हैमंती शुक्ला के गीतों से सुमधुर हो […]
मिलानी में गूंजे हैमंती शुक्ला के गीत(दूबेजी)हेडिंग::: एखोनो सारंगी टा बाजछे… लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिलानी में पहली बार आयोजित दुर्गोत्सव में हर दिन बांग्ला सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार की शाम बांग्ला संगीत जगत की जानी मानी गायिका हैमंती शुक्ला के गीतों से सुमधुर हो गयी. महाषष्ठी पर देवी दुर्गा के बोधन के बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्वागत भाषण मिलानी के महासचिव राजू दत्ता ने दिया. वहीं, अध्यक्ष एसके राय ने गायिका का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया. संगीता संध्या का शुभारंभ हैमंती शुक्ला ने मां दुर्गा की वंदना से की. हैमंती शुक्ला ने बंगला गीत एखोनो सारंगी टा बाजछे…से हुआ. आगे उन्होंने ठुमरी क्लासिकल गीत पिया छायी मधुबन में…, ठिकाना ना रेखे भालोई कोरेछो बंधु…, मीरा भजन, आमार बोलार किछो छीलो न…, एमोन सपनों देखे नी खोनो आगे…गीतों से महफिल को सजाया. आयोजन में कृष्णनेंदु चटर्जी, स्वपन दत्ता, भाष्कर मित्र, पुलक सेनगुप्त, सुब्रोतो घोष, गौतम सेन, गौतम गुहु, बंकु मुखर्जी आदि का योगदान रहा.