1984 दंगा पीड़ितों को अतिरक्ति मुआवजा चुकाना है : सिसोदिया

1984 दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा चुकाना है : सिसोदिया नयी दिल्ली. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अधिकारियों को 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान करने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया.सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ितों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 11:44 PM

1984 दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा चुकाना है : सिसोदिया नयी दिल्ली. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अधिकारियों को 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान करने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया.सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने राजस्व सचिव को तैयारियां करने को कहा है. दिल्ली सरकार के विभागों के अध्यक्षों और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा वाली बैठक में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने उनसे लोगों को तेजी से और समयबद्ध तरीकेे से विभिन्न सुविधाएं मुहैया करने के संबंध में कार्य की गति बढ़ाने को कहा. बैठक में स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन और मुख्य सचिव केके शर्मा ने भी शिरकत की. सिसोदिया ने राजस्व सचिव और संभागीय आयुक्त से कहा कि वह राष्ट्रीय जनगणना पंजीकरण करने के लिए शिक्षा विभाग, अन्य स्कूलों और टीटीई के तकनीकी प्रशिक्षक शिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए नहीं कहें.

Next Article

Exit mobile version