प्रतिनियुक्ति अवधि से ज्यादा समय रुकने पर आइपीएस के खिलाफ कार्रवाई : सरकार
प्रतिनियुक्ति अवधि से ज्यादा समय रुकने पर आइपीएस के खिलाफ कार्रवाई : सरकार नयी दिल्ली. सरकार ने चेतावनी दी है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तय अवधि से ज्यादा समय तक रुकने वाले आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख, जिनके तहत ये अधिकारी काम करते हैं, […]
प्रतिनियुक्ति अवधि से ज्यादा समय रुकने पर आइपीएस के खिलाफ कार्रवाई : सरकार नयी दिल्ली. सरकार ने चेतावनी दी है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तय अवधि से ज्यादा समय तक रुकने वाले आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख, जिनके तहत ये अधिकारी काम करते हैं, के खिलाफ भी शुरू की जा सकती है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों को भेजे गए संदेश में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि केंद्र में प्रतिनियुक्ति का समय पूरा होने पर आइपीएस व अधिकारियों को वापस भेजना संगठन प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी. किसी भी अधिकारी को मंजूर कार्यकाल से ज्यादा समय तक संगठन में नही रखा जाएगा. कार्यविस्तार के संबंध में भी यदि सक्षम प्राधिकार से मंजूरी नहीं मिलती है तो, अधिकारी प्रतिनियुक्ति का समय खत्म होते ही वह कार्यमुक्त हो जाएगा.