मरीन ड्राइव दुर्घटना में मौत का मामला: मुआवजा को लेकर सोनारी थाना में प्रदर्शन

जमशेदपुर : रविवार शाम अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कपाली, रूपनगर निवासी जोगेशवर साहू की मौत हो गयी. जिसके बाद सोमवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोनारी थाना में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया. जिसके बाद कार के मालिक को बुलाकर मुआवजा की मांग को लेकर बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 2:21 AM

जमशेदपुर : रविवार शाम अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कपाली, रूपनगर निवासी जोगेशवर साहू की मौत हो गयी. जिसके बाद सोमवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोनारी थाना में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया.

जिसके बाद कार के मालिक को बुलाकर मुआवजा की मांग को लेकर बैठक की गयी. जिसमें कार मालिक ने तत्काल 80 हजार रुपये मुआवजा दिया. बीमा राशि के रूप में तीन लाख रुपये देने पर दोनों पक्ष में सहमति बनी. सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनंद ने बताया कि दोनों पक्षों ने मुआवजा पर समझौता कर लिया है. साथ ही मृतक के भगिना ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अब तक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

क्या था मामला
रविवार शाम पांच बजे सोनारी मरीन ड्राइव के पास स्विफ्ट कार की चपेट में आने से साइकिल सवार जोगेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को सोनारी थाना लेकर चली गयी थी. खबर मिलने के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक मरीन ड्राइव सड़क जाम किया था.

Next Article

Exit mobile version