10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन सख्त: 50 अपराधियों को लगानी होगी हाजिरी

जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 50 अपराधियों को रोजाना थाना में हाजिरी लगाने का नोटिस जारी किया है. क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) की धारा 3 के तहत इन अपराधियों पर हाजिरी की कार्रवाई करने का प्रस्ताव एसएसपी ने जिला प्रशासन को दिया था. उपायुक्त ने सभी […]

जमशेदपुर: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 50 अपराधियों को रोजाना थाना में हाजिरी लगाने का नोटिस जारी किया है. क्राइम कंट्रोल एक्ट(सीसीए) की धारा 3 के तहत इन अपराधियों पर हाजिरी की कार्रवाई करने का प्रस्ताव एसएसपी ने जिला प्रशासन को दिया था.

उपायुक्त ने सभी 50 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब देने कहा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ थाना में हाजिरी की कार्रवाई की जाये. 50 लोगों से जवाब मिलने के बाद हाजिरी की कार्रवाई का निर्देश जारी होगा अौर सभ्य नागरिक बन कर रहने का बांड भराया जायेगा. बांड नहीं भरने तथा निर्देश का उल्लंघन करने की स्थिति में अारोपी को जेल भेजा जायेगा.

छोटू बच्चा पर सीसीए को गृह विभाग से मंजूरी
घाघीडीह जेल में बंद आजादनगर (जाकिरनगर) निवासी शहनवाज खान उर्फ छोटू बच्चा पर सीसीए लगाने की गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. मानगो, आजादनगर, कपाली, चांडिल में लूट व फायरिंग के मामलों में जेल में बंद छोटू बच्चा पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला पुलिस द्वारा उपायुक्त को सौंपा गया था. उपायुक्त ने छोटू बच्चा को तीन माह तक के लिए सीसीए लगाने की मंजूरी दी थी अौर मामले को गृह विभाग को भेज दिया था. गृह विभाग से मंजूरी मिल गयी है. सीसीए एडवाइजरी बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, तो छोटू बच्चा को 28 दिसंबर तक जेल में रहना पड़ेगा. प्रशासन द्वारा छोटू बच्चा के तीन माह तक जेल में रहने के दौरान कार्यकलाप की निगरानी रखी जायेगी. किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सीसीए की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.

विसर्जन तक बारीडीह मार्ग पर नहीं चलेगी बसें
विसर्जन तक साकची-बारीडीह मार्ग पर मिनी बस नहीं चलेंगी. साकची से बारीडीह मार्ग पर जगह-जगह बेरिकेंडिंग किये जाने और भीड़ को देखते हुए मिनी बस संचालकों ने उक्त निर्णय लिया है. बस संचालकों ने बताया कि बसों का परिचालन केवल सुबह में होगा. साकची, टेल्को, गोविंदपुर, राहरगोड़ा रूट की बसों को अगर नीलडीह में राेकी जाती हैं तो बसें जेम्को होकर जायेंगी. रविवार को भी साकची-बारीडीह मार्ग पर मिनी बसों का परिचालन बंद रहेगा. आरडी टाटा, गोलमुरी, लेबर ब्यूरो के पास पूजा के दौरान भीड़ होने पर यातायात पुलिस बड़े वाहनों का परिचालन नीलडीह से डायर्वट करेगी.

”दुर्गापूजा के मद्देनजर सोमवार को बिजली विभाग में कंट्रोल रूम खोला गया है. जो 23 अक्तूबर तक चलेगा. -सिद्धार्थ शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.

इन लोगों काे नोटिस जारी
नाम निवासी
हरीश कुमार सिंह उर्फ छोटू वर्तमान बाराद्वारी,भोजपुर (बिहार)
विजय दास ह्यूम पाइप (छायानगर)
मो हुसैन उर्फ पिलपिल पप्पू जवाहरनगर (मानगो)
विजय तिर्की वारिस कॉलोनी (आजादनगर)
इम्तियाज वारसी उर्फ छोटा चिनी पुराना पुरुलिया रोड(आजादनगर)
मो इकबाल बी ब्लाक,धातकीडीह
इफ्तेखार वारसी उर्फ बड़ा चिनी पुराना पुरुलिया रोड (आजादनगर)
साधन दास आजाद बस्ती (जेम्को)
सादा दास उर्फ सादा चंद्र जेम्को (आजादबस्ती)
गोलू कार हयूमपाइप (छायानगर)
राहुल पाल ह्यूमपाइप (छायानगर)
काजल राय हयूमपाइप (छायानगर)
छोटू दास हयूमपाइप (छायानगर)
राजू पासवान निर्मलनगर, दुमुहानी (सोनारी)
विकास सिंह उर्फ हेते विलास बस्ती निर्मलनगर (सोनारी)
सुखराम कर्मकार उर्फ ठुमका जेम्को, आजादबस्ती
आकाश गोप उर्फ डाकू खूंटाडीह (सोनारी)
सम्राट सरदार टिल्लू भट्टा (सोनारी)
रवि दास निर्मलनगर (दुमुहानी)
सुबोध घोष बी ब्लाक (सोनारी)
मो राजा उर्फ चेपा राजा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 (कदमा)
कुतुबुद्दीन उर्फ बंदर शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)
नौशाद उर्फ चांद शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)
मो अली राजा उर्फ अख्तो राजा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर-2 (कदमा)
मो रॉनी उर्फ सादाब पुरानी बस्ती रोड (जुगसलाई)
भोला सोनकर स्टेशन रोड खटिक मोहल्ला (जुगसलाई)
मो इरशाद दरभंगिया गरीब नवाज कॉलोनी(जुगसलाई)
कालिका राव देवनगर (सीतारामडेरा)
राकेश उपाध्याय उर्फ टाटा निर्मल नगर (सीतारामडेरा)
चुन्नू उर्फ प्रिंस सिंह न्यू सीतारामडेरा
मुन्ना घोष हरिजन बस्ती,धातकीडीह
कल्लू घोष हरिजन बस्ती,धातकीडीह
संजय नागर उर्फ बोझा कुम्हारपाड़ा(देवनगर)
टुनटुन यादव बैकुंठनगर (मानगो)
सोनू दास हयूमपाइप (छायानगर)
शेख वसीम उर्फ बच्चा रोड नंबर 4(आजादनगर)
ब्रह्मानंद उर्फ बापी सामद दुनी रोड अोल्ड (बारीडीह)
अमरनाथ सिंह गौड़ बस्ती कृष्णानगर (मानगो)
विनय कुमार गुप्ता नंद नगर कान्हु भट्टा, सिदगोड़ा
रवि निषाद रोड नंबर 2 ए ब्लाक, बागुनहातु
विनय तिवारी पंचवटी रोड, न्यू बारीडीह
अजय तिर्की बागुनहातु रोड नंबर 2 ए ब्लाक
नवीन गौड़ गौड़ बस्ती कृष्णा नगर मानगो
मो फिरोज उर्फ गिरि मिल्लत नगर जुगसलाई
समीर सरदार टिल्लू भट्ठा, सोनारी
भोला सांडिल भुइयांडीह लाल भट्ठा
पवन लोहार बागुननगर डी ब्लाक, सिदगोड़ा
गोविंद पासवान उर्फ छोटू विजयनगर, सिदगोड़ा
पप्पू झा उलीडीह वर्तमान भुइयांडीह ग्वाला बस्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें