एक्सटेंशन हटाने के फरमान का रघुवर ने किया विरोध

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों से एक्सटेंशन हटाने संबंधी नये फरमान का विधायक रघुवर दास ने विरोध किया है. इस संबंध में उन्होंने कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह को पत्र लिखा है. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में हुए प्रेस कांफ्रेंस में श्री दास ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 9:58 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के क्वार्टरों से एक्सटेंशन हटाने संबंधी नये फरमान का विधायक रघुवर दास ने विरोध किया है. इस संबंध में उन्होंने कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह को पत्र लिखा है.

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में हुए प्रेस कांफ्रेंस में श्री दास ने कहा कि वे खुद अतिक्रमण के खिलाफ हैं, लेकिन कंपनी कर्मचारी, जो 50 साल से रह रहे हैं, उन्हें नये सिरे से तंग करना कहां तक जायज है. कंपनी प्रबंधन को समझना चाहिए कि कर्मचारी अगर तनाव में रहेगा तो इसका प्रतिकूल असर प्रोडक्शन पर पड़ेगा. लिहाजा, कंपनी को चाहिए कि वह पुराने कर्मचारी और क्वार्टर को यथास्थिति में रहने दे. एक्सटेंशन वाले क्र्वाटर का नया एलॉटमेंट न होने दे.

कोई एक्सटेंशन करता है तो उसे रोका जाये. अगर कोई कर्मचारी अपने क्वार्टर का विस्तार कर व्यावसायिक लाभ उठा रहा है तो उस पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. श्री दास ने कहा कि अगर क्र्वाटर में एक्सटेंशन हुआ है तो मैनेजमेंट के अधिकारी भी दोषी हैं, पहले उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. पीएन सिंह कर्मचारी के हित की बात बैंकॉक में करने की बजाय जमशेदपुर में रह कर कर्मचारियों का हित करें.

हादसों में मर रहे लोग
श्री दास ने कहा कि झारखंड में जितने लोग नक्सली हमले में नहीं मरते हैं, उससे कहीं ज्यादा जमशेदपुर में सड़क हादसे में मर रहे हैं. कंपनी का विस्तारीकरण प्रोजेक्ट लागू करा दिया गया, लेकिन शहर को इसके लिए तैयार नहीं किया गया, न ही इसका विकास हुआ. इसके लिए टाटा स्टील जिम्मेवार है. फ्लाइओवर से लेकर हर योजना के संबंध में दिखावा किया जाता है. विधायक ने कहा कि उपायुक्त दिन में भी शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वजिर्त करने की पहल करें. इससे सड़क दुर्घटना रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version