नहीं मिल रही प्याजी और प्याज की पकौड़ी
जमशेदपुर: शहर में तीन चीजें पहचान मानी जाती है.पोंगा, पगार और पकौड़ी. इन तीनों चीजों में से दो चीजें तो ठीक है, लेकिन हाल के दिनों में प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण पकौड़ी मिलना मुश्किल हो गया है. कई दुकानदारों ने तो प्याज पकौड़ी से ही तौबा कर लिया है और बेसन के साथ […]
जमशेदपुर: शहर में तीन चीजें पहचान मानी जाती है.पोंगा, पगार और पकौड़ी. इन तीनों चीजों में से दो चीजें तो ठीक है, लेकिन हाल के दिनों में प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण पकौड़ी मिलना मुश्किल हो गया है.
कई दुकानदारों ने तो प्याज पकौड़ी से ही तौबा कर लिया है और बेसन के साथ मसूर की पकौड़ी बनाना शुरू कर दिया है. यहीं नहीं अब तो प्याजी भी अब मिलना मुश्किल हो गया है. जिन स्थानों पर प्याजी बना करती थी, उसकी जगह आलू चॉप व अन्य तरीके का चॉप ने ले लिया है.