बाबा ने की ईल हरकत,गिरफ्तार
जमशेदपुर: बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया स्थित पितृछाया अपार्टमेंट के चौथे तल्ले के रूम नंबर 106 में रहने वाले पंडित राम किशन शास्त्री महाराज ने झाड़फूक के नाम पर युवती के साथ ईल हरकत की. युवती द्वारा विरोध जताने पर बाबा ने बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. बुधवार को सुबह 11 बजे युवती बाबा के पास […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया स्थित पितृछाया अपार्टमेंट के चौथे तल्ले के रूम नंबर 106 में रहने वाले पंडित राम किशन शास्त्री महाराज ने झाड़फूक के नाम पर युवती के साथ ईल हरकत की. युवती द्वारा विरोध जताने पर बाबा ने बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. बुधवार को सुबह 11 बजे युवती बाबा के पास अपनी मां की तबीयत ठीक करने के बारे में पूछने गयी थी.
युवती ने पहले इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर दी और बाद में बिष्टुपुर थाना गयी. देर शाम युवती के बयान पर पंडित राम किशन शास्त्री के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पंडित राम किशन शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने भी मामले की छानबीन की और पीड़िता का बयान लिया.
बाबा ने तीन वर्ष में बदला तीन स्थान
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि पंडित राम किशन शास्त्री ने पिछले तीन वर्ष से तीन अलग-अलग जगह पर रहे हैं. पहली घटना में बाबा का पता साउथ पार्क गंगोत्री रूम था. दूसरी घटना में कोर्ट में बाबा का पता बिष्टुपुर स्थित पुष्पांजलि अपार्टमेंट का दूसरा तल्ला रूम नंबर 16 दर्ज है. वहीं बुधवार को छेड़खानी की हुई तीसरी घटना में बाबा का पता बिष्टुपुर स्थित पितृछाया अपार्टमेंट है.
पूर्व में भी पंडित रामकिशन जा चुके हैं जेल
बिष्टुपुर पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया है कि पंडित राम किशन शास्त्री बिष्टुपुर थाना से धोखाधड़ी के मामले में 24 अक्तूबर 11 को जेल जा चुके हैं. बिष्टुपुर थाना में पंडित राम किशन के खिलाफ जुगसलाई नया बाजार निवासी अनिल कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा एक अन्य मामले में राम किशन शास्त्री के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से भी वर्ष 2011 में मामला चल रहा था. दोनों मामले में पंडित राम किशन शास्त्री ने जमानत ले ली है.
विज्ञापन देख युवती पहुंची थी बाबा के पास
पीड़िता ने प्रभात खबर को बताया कि उसने लोकल न्यूज चैनल पर पंडित राम किशन शास्त्री का विज्ञापन देखा. उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह हमेशा बीमार रहती थी. विज्ञापन देखने के बाद वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए बाबा के फ्लैट पहुंची. बाबा उसे पहले कमरे में ले गये और हस्तरेखा देखने लगे. बाबा ने उसे सारी समस्या के निदान के लिए ताबीज बनवाने की बात कही. वह राजी हो गयी. इसके बाद बाबा ईल हरकत करने लगे. उसने विरोध किया और वहां से भागने लगी. भागने के क्रम में उसने बाबा के खिलाफ पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो बाबा ने उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी.