न्यूज डायरी : अशोक झा

न्यूज डायरी : अशोक झा 1. खासमहल गोलपहाड़ी चौक से तीन पार्ट में अासनबनी तक नाली निर्माण कराये बिना 57 लाख 69 हजार रुपये निकासी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव ने दिया जांच का आदेश, दो सदस्यीय टीम का गठन. 2. पंचायत चुनाव की अधिसूचना के कारण जिला परिषद में संविदा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:49 PM

न्यूज डायरी : अशोक झा 1. खासमहल गोलपहाड़ी चौक से तीन पार्ट में अासनबनी तक नाली निर्माण कराये बिना 57 लाख 69 हजार रुपये निकासी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव ने दिया जांच का आदेश, दो सदस्यीय टीम का गठन. 2. पंचायत चुनाव की अधिसूचना के कारण जिला परिषद में संविदा पर बहाली लेने की योजना रद्द, चुनाव बाद होगी बहाली. 3. डीडीसी ने किया बीडीओ से मनरेगा की समीक्षा. 4. 24को विसर्जन के दिन को सुबह 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक शहर में नहीं चलेंगे भारी वाहन. 24 को मात्र 3 घंटे चलेगा भारी वाहन. 5. विसर्जन के दिन लंबी दूरी की बसें पारडीह, डिमना से चलेगी. 6. विसर्जन के लिए नदी घाट पर कार्य युद्ध स्तर से जारी, शहर के विभिन्न घाटों की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट, क्या -क्या रहेगी घाट पर सुविधा, कहां रहेगा पेयजल टैंकर, फायर बिग्रेड वाहन, क्रेन आदि पर रिपोर्ट. 7. शहर के इमामबाड़ा, मुहर्रम अखाड़ा की सफाई कर विशेष पदाधिकारी ने किया निरीक्षण . 8. जेल में महिला बंदियों के बीच बांटा गया साड़ी 9. पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्स्था एवं पार्किंग शुल्क पर रिपोर्ट. 10. अन्य खबरें निकाय एवं एसडीओ कार्यालय की.

Next Article

Exit mobile version