आपातकालीन वद्यिुत नियंत्रण कक्ष स्थापित

आपातकालीन विद्युत नियंत्रण कक्ष स्थापितआदित्यपुर. दुर्गापूजा पर झारखंड बिजली वितरण निगम लि के विद्युत आपूर्ति अंचल जमशेदपुर द्वारा आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसकी निगरानी विद्युत इइ (तकनीकी) अनिरूद्ध सिंह (मोबाइल नं 9431135908) कर रहे हैं. 19 से 22 अक्तूबर तक इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे की विभिन्न पालियों में सात कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:49 PM

आपातकालीन विद्युत नियंत्रण कक्ष स्थापितआदित्यपुर. दुर्गापूजा पर झारखंड बिजली वितरण निगम लि के विद्युत आपूर्ति अंचल जमशेदपुर द्वारा आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसकी निगरानी विद्युत इइ (तकनीकी) अनिरूद्ध सिंह (मोबाइल नं 9431135908) कर रहे हैं. 19 से 22 अक्तूबर तक इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे की विभिन्न पालियों में सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0657-2371593 है.आधे घंटे में लगा ट्रांसफारमर (फोटो : 20 प्रिय-1) विभाग बिजली की समस्या से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मंगलवार की शाम चार बजे सालडीह मोड़ के पास का ट्रांसफारमर जल गया. इसकी जानकारी मिलते ही साढ़े चार बजे ट्रांसफारमर लेकर कर्मचारी पहुंचे अौर आधे घंटे में ट्रांसफारमर बदल दिया.

Next Article

Exit mobile version