26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

एनसीइआरटी की पुस्तकों से तैयारी में मदद मिलेगी

Advertisement

एनसीइआरटी की पुस्तकों से तैयारी में मदद मिलेगीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट हूं. आगे क्या करूं? रिकी केसरी-गोलमुरीउत्तर : आप […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

एनसीइआरटी की पुस्तकों से तैयारी में मदद मिलेगीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट हूं. आगे क्या करूं? रिकी केसरी-गोलमुरीउत्तर : आप मास्टर डिग्री में दाखिला लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी यहां तक कि आइएएस की तैयारी भी कर सकते हैं.प्रश्न : मैंने बीसीए किया है. सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हूं. गरिमा-खासमहलउत्तर : आप एनसीइआरटी के पुस्तकों को आधार बना कर तैयारी करें. इसके बाद यूपीएससी के सिलेबस एवं पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को देखते हुए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी करें.प्रश्न : मैंने एम कॉम किया है. क्या करूं. करिश्मा-खरसावांउत्तर : आप नेट परीक्षा के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी हमारे संस्थान आर्या आइएएस एकेडमी में फाउंडेशन कोर्स में तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : मैंने बीटेक मैकेनिकल ब्रांच से किया है, क्या करूं? विजय सिंह-मानगोउत्तर : आप एमटेक करते हुए प्राइवेट एवं सरकारी क्षेत्र में नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : मैंने आइएससी किया है. आगे क्या करूं.- शिवशंकर हांसदा-घाटशिलाउत्तर : आप बीएससी में एडमिशन लेकर विभिन्न प्रतियोगी की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : जेपीएससी की तैयारी कैसे करूं? रवींद्र जैन-चांडिलउत्तर : आप आर्या आइएएस में 6वीं जेपीएससी के 60 दिनों के स्पेशल बैच में तैयारी शुरू कर सकते हैं.प्रश्न : सिविल सर्विसेज के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करूं या मुख्य परीक्षा पर फोकस करूं. ओम प्रकाश ओझा-डिमना.उत्तर : सिविल सेवा में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी एक साथ ही की जाती है. केवल परीक्षा के सिलेबस तथा प्रश्न पत्रों के आधार पर एप्रोच या समझ को बदलना होता है.प्रश्न : मेरी बेटी इकोनोमिक्स ऑनर्स है, आगे क्या करे. जयशंकर प्रसाद-चक्रधरपुरउत्तर : आप मास्टर डिग्री में एडमिशन दिलाकर आगे नेट की परीक्षा दिला कर उसे प्रोफेसर बना सकते हैं. इसके अलावा इंडियन इकोनोमिक्स सर्विसेज की भी तैयारी करवा सकते हैं या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा और सिविल सर्विसेज की भी तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : जेपीएससी के लिए कैसे तैयारी करें और कितना समय देना चाहिए. गोपाल सिंह-जादूगोड़ाउत्तर : आप एनसीइआरटी की पुस्तकों के साथ-साथ सिलेबस एवं पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के लिए मानक पुस्तकों से प्रतिदिन 8-10 घंटे की स्टडी कम से कम आठ महीने करें.इनलोगों ने भी प्रश्न पूछे : राखी हांसदा-गोलमुरी, सुधीर-बिष्टुपुर, ज्योत्स्ना-भुइयांडीह, मनप्रीत-कदमा, रंजन-सोनारी, पिंटू-हल्दीपोखर, राजीव-हाता, रूबी श्रीवास्तव-करनडीह, दिवाकर-बागबेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels