रेलवे : आद्रा स्टेशन पर पार्क का उद्घाटन

रेलवे : आद्रा स्टेशन पर पार्क का उद्घाटनकाम की क्वालिटी पर ध्यान रखें : राधेश्यामवरीय संवाददाता, जमशेदपुर दपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने मंगलवार को आद्रा स्टेशन के समीप 45 लाख रुपये की लागत से बने पार्क का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने रेलकर्मी को काम की क्वालिटी पर ध्यान रखने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:05 PM

रेलवे : आद्रा स्टेशन पर पार्क का उद्घाटनकाम की क्वालिटी पर ध्यान रखें : राधेश्यामवरीय संवाददाता, जमशेदपुर दपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने मंगलवार को आद्रा स्टेशन के समीप 45 लाख रुपये की लागत से बने पार्क का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने रेलकर्मी को काम की क्वालिटी पर ध्यान रखने का सुझाव दिया. इसके अलावा श्री राधेश्याम ने एक सौ मिलियन टन से ज्यादा ढुलाई के लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती की भी जानकारी दी. इस मौके पर अाद्रा के डीअारएम अंशुल गुप्ता समेत वरीय अधिकारी मौजूद थे. रेल जीएम को विदाई दी गयीजमशेदपुर : मंगलवार दोपहर को आद्रा रेलवे विकास भवन सभागार में अॉल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन अौर दपू रेलवे मेंस यूनियन की अोर से रेल जीएम राधेश्याम को विदाई दी गयी. इस मौके पर एआइआरएफ के नेता शिवजी शर्मा, जबकि दपू रेलवे मेंस यूनियन की अोर से टाटा के अनंत प्रसाद, बाबू राव, संजय सिंह, एमके सिंह, डी अरूण, धमेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version