डांस में बच्चों ने दिखाया हुनर फोटो : मनमोहन की

डांस में बच्चों ने दिखाया हुनर फोटो : मनमोहन की साकची राजेंद्रनगर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी की स्वर्ण जयंती लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पायल जो खनकी…, मेरे ढोलना… सरीखे गानों पर जैसे ही बच्चों ने डांस करना शुरू किया तो लोगाें का हुजूम स्टेज की तरफ उमड़ पड़ा. डांस प्रतियोगिता में ऐसा धमाल मचा कि बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:05 PM

डांस में बच्चों ने दिखाया हुनर फोटो : मनमोहन की साकची राजेंद्रनगर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी की स्वर्ण जयंती लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पायल जो खनकी…, मेरे ढोलना… सरीखे गानों पर जैसे ही बच्चों ने डांस करना शुरू किया तो लोगाें का हुजूम स्टेज की तरफ उमड़ पड़ा. डांस प्रतियोगिता में ऐसा धमाल मचा कि बच्चों के हुनर व अनोखी प्रतिभा को देखकर लोग दंग रह गये. मौका था साकची राजेंद्रनगर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के स्वर्ण जयंती वर्ष का. कमेटी की आेर से अल्पना मित्रा की देखरेख में कॉलोनी के बच्चों के लिए सोलो व ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जूनियर व सीनियर वर्ग के 50 प्रतिभागियों ने नृत्यकला का प्रदर्शन किया. इसके प्रतिभागियों में नृत्य का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा था. इस दौरान बांग्ला कॉमिक ड्रामा ‘सुख सारी’ का मंचन किया गया. नाटक कॉलोनीवासियों ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी, अशोक गुप्ता, तापस मित्रा, सुदेव दत्ता, डी राय, ए विश्वनाथ, अरुण गुप्ता, गौतम घोष, पिकलू, रंजीत विश्वास अादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version