माता गौरी के अभिषेक में जुटे श्रद्धालु
माता गौरी के अभिषेक में जुटे श्रद्धालु(फोटो आयेगी)सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पाया भोग प्रसादबिष्टुपुर राम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का 8वां दिन जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम् में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के आठवें दिन, मंगलवार की शुरुआत प्रति दिन की भांति गणपति होमम के साथ हुई. इसके पश्चात चंडी पाठ […]
माता गौरी के अभिषेक में जुटे श्रद्धालु(फोटो आयेगी)सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पाया भोग प्रसादबिष्टुपुर राम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का 8वां दिन जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिरम् में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के आठवें दिन, मंगलवार की शुरुआत प्रति दिन की भांति गणपति होमम के साथ हुई. इसके पश्चात चंडी पाठ हुआ तथा माता गौरी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान शिव कारुद्राभिषेक हुआ. विशाखापत्तनम से पधारे पुरोहितों एवं स्थानीय पंडितों के दल ने मंत्रोच्चार के साथ कुमारी पूजन एवं गणपति की विशेष पूजा संपन्न करायी. आज की पूजा में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, बीवी अप्पा राव, नरसिंह राव, के ईश्वर राव, एन चंद्रशेखर राव, आरके मूर्ति, बीआरसी राव,आइ श्रीनिवास राव, महेश राव आदि अनेक लोगों ने शिरकत की.