26 से 29 तक नहीं चलेगी टाटा-गुवा पैसेंजर
26 से 29 तक नहीं चलेगी टाटा-गुवा पैसेंजर-सीनी स्टेशन में 96 घंटे तक चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग वर्क वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिनी स्टेशन में 26 से 29 अक्तूबर तक (96 घंटे) एनआइ वर्क की वजह से चार दिन टाटा- गुवा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58109/58110) का परिचालन रद्द रहेगा. इसके अलावा टाटानगर रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेन आंशिक […]
26 से 29 तक नहीं चलेगी टाटा-गुवा पैसेंजर-सीनी स्टेशन में 96 घंटे तक चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग वर्क वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिनी स्टेशन में 26 से 29 अक्तूबर तक (96 घंटे) एनआइ वर्क की वजह से चार दिन टाटा- गुवा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58109/58110) का परिचालन रद्द रहेगा. इसके अलावा टाटानगर रूट की डेढ़ दर्जन ट्रेन आंशिक रूप से प्रभावित होगी. कुछ शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी. इस दौरान सिनी स्टेशन को डिवीजन के थर्ड लाइन से जोड़ने का काम पूरा किया जायेगा. इस आशय की मंजूरी दपूरे मुख्यालय गार्डेनरीच से मिल गयी है.