पंडालों का भ्रमण कर लिया मां का आशीर्वाद

पंडालों का भ्रमण कर लिया मां का आशीर्वादबर्मामाइंस से लेकर लक्ष्मीनगर, बारीडीह, बिरसानगर तक घूमे मुख्यमंत्री (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को शहर पहुंचे. यहां विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया. देर रात तक वे सिदगोड़ा समेत आसपास के पंडालों में भ्रमण करते नजर आये. सोनारी एयरपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:09 PM

पंडालों का भ्रमण कर लिया मां का आशीर्वादबर्मामाइंस से लेकर लक्ष्मीनगर, बारीडीह, बिरसानगर तक घूमे मुख्यमंत्री (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को शहर पहुंचे. यहां विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया. देर रात तक वे सिदगोड़ा समेत आसपास के पंडालों में भ्रमण करते नजर आये. सोनारी एयरपोर्ट पर अभिनंदन : मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथयू ने उनकी आगवानी की. भाजपा नेता अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के वरीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सोमू समेत अन्य लोगों ने अभिनंदन किया. इसके बाद वे अपने एग्रिको स्थित आवास चले गये. दिवंगत पत्रकार के परिवार को दी पांच लाख मदद : मुख्यमंत्री ने पत्रकार स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह नीरज की विधवा रानी देवी को पांच लाख का चेक सौंपा. ध्रुव नारायण सिंह नीरज का निधन 29 मार्च 2015 को हुआ था. तब मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गयी थी. यह राशि झारखंड के सूचना एवं जनसमंपर्क विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के तहत दी गयी है. चेक को ग्रहण करते समय दिवंगत पत्रकार के पुत्र अभिषेक पीयूष भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय जमशेदपुर कैमंप के उपसमाहर्ता संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय समेत अन्य पदाधिकारीगण, पत्रकार एवं छायाकार उपस्थित थे. बर्मामाइंस पंडाल से शुरू हुआ भ्रमण का सिलसिलामुख्यमंत्री सबसे पहले बर्मामाइंस दुर्गा पूजा पंडाल गये. वहां बर्ममाइंस बिहारी पंडाल व ओड़िया पंडाल का भ्रमण किया. बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर व शिव मंदिर के तीन पंडालों का भी भ्रमण किया. वे बिरसानगर समेत बारीडीह के भी दुर्गा पूजा पंडाल में गये. शाम को अपने घर के पास स्थित एग्रिको गोलचक्कर के पूजा पंडाल को भी देखने गये. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. वे बुधवार को भी शहर में होंगे और लोगों से मिलेंगे. विजया दशमी के दिन सुबह रांची लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version