profilePicture

मानगो में बचे घरों में भी पहुंचेगा पानी : सरयू

मानगो में बचे घरों में भी पहुंचेगा पानी : सरयूदुर्गा पूजा बाद बिछने लगेगा पाइपवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के जिन घरों में पीने के पानी का पाइप अभी तक नहीं बिछा है, वहां तक पाइप ले जाने की योजना का कार्यादेश 19 अक्तूबर को जारी हो गया है. दुर्गा पूजा बाद चयनित ठेकेदार पाइप बिछाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:13 PM

मानगो में बचे घरों में भी पहुंचेगा पानी : सरयूदुर्गा पूजा बाद बिछने लगेगा पाइपवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो के जिन घरों में पीने के पानी का पाइप अभी तक नहीं बिछा है, वहां तक पाइप ले जाने की योजना का कार्यादेश 19 अक्तूबर को जारी हो गया है. दुर्गा पूजा बाद चयनित ठेकेदार पाइप बिछाने का काम कर देंगे. मंत्री सह स्थानीय विधायक सरयू राय ने बताया कि पाइप बिछाने के लिए विभाग और ठेकेदार के बीच एकरारनामा होगा. इस योजना पर 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे और करीब छह महीने में काम पूरा हो जायेगा. 65 करोड़ की मानगो पेयजल योजना से अधिकांश घरों में इसलिए पानी नहीं आ रहा था, क्योंकि इन इलाकों में पाइप नहीं बिछ पाया था. श्री राय ने बताया कि मानगो पेयजल परियोजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एजेंसी तय करने का टेंडर फाइनल हो चुका है. परियोजना के दूसरे चरण में मानगो गांधी मैदान में एक अतिरिक्त जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा और डिमना नाला के पूरब के क्षेत्रों बालीगुमा, बागान एरिया, तुरियाबेड़ा, गोकुल नगर, सुखना बस्ती आदि के लिए भी जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version