15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो, आदत्यिपुर में तीन घंटे बिजली गुल

मानगो, आदित्यपुर में तीन घंटे बिजली गुलदुर्गा पूजा में बिजली विभाग की जीरो कट दावे की पोल खुलीक्या था कारणरामचंद्रपुर ग्रिड का सिटी पंचर हो गया थाक्या असर पड़ामंगलवार की सुबह पांच से आठ बजे तक बाधित रही बिजली. इससे मानगो के आधे हिस्से के अलावा गैर कंपनी इलाके, आदित्यपुर व अौद्योगिक क्षेत्र में बिजली […]

मानगो, आदित्यपुर में तीन घंटे बिजली गुलदुर्गा पूजा में बिजली विभाग की जीरो कट दावे की पोल खुलीक्या था कारणरामचंद्रपुर ग्रिड का सिटी पंचर हो गया थाक्या असर पड़ामंगलवार की सुबह पांच से आठ बजे तक बाधित रही बिजली. इससे मानगो के आधे हिस्से के अलावा गैर कंपनी इलाके, आदित्यपुर व अौद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमंगलवार को रामचंद्रपुर पावर ग्रिड में सिटी पंचर (क्षतिग्रस्त) होने के कारण तड़के पांच बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण गम्हरिया अौर चांडिल पावर ग्रिड में तीन घंटे (पांच से आठ बजे तक) बिजली आपूर्ति बाधित हुई. करीब तीन घंटे बाद फॉल्ट दूर हुई. इसके बाद बिजली की सामान्य आपूर्ति हुई. इससे लोगों को परेशानी हुई. रूरल इलाके में घंटों लोड शेडिंगसोमवार को बिना सूचना के डीवीसी मरम्मत कार्य के नाम पर घंटों लोड शेडिंग किया गया. इसमें 11 से दो बजे तक घाटशिला, मुसाबनी अौर आस-पास के रूरल इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही. फिर अनियमित बिजली आपूर्ति हुई. बिजली के आंख मिचौली से हजारों ग्रामीण घंटों परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें