टेल्को में सात वर्ष का बच्चा लापता, बरामद
टेल्को में सात वर्ष का बच्चा लापता, बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को बारीनगर से मंगलवार को दोपहर में सात वर्ष का असद लापता हो गया. इसकी सूचना उसके परिजनों ने टेल्को पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन के क्रम में थाना से 50 कदम की दूरी पर बच्चे को शाम चार बजे बरामद कर लिया. पुलिस ने […]
टेल्को में सात वर्ष का बच्चा लापता, बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को बारीनगर से मंगलवार को दोपहर में सात वर्ष का असद लापता हो गया. इसकी सूचना उसके परिजनों ने टेल्को पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन के क्रम में थाना से 50 कदम की दूरी पर बच्चे को शाम चार बजे बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से पुलिस के साथ बच्चे की तलाश भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, विमल झा, डीके शुक्ला तथा जुगनू वर्मा भी कर रहे थे.