प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कैंप

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कैंप(फोटो : 20 प्रिय-8)आदित्यपुर. आदित्यपुर में दुर्गा पूजा को लेकर उमड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी देर रात तक कैंप किये रहे. खरकई पुल के पास बने वाच टावर पर स्वयं एसपी इंद्रजीत माहथा भीड़ पर नजर रखे हुए थे. बीच-बीच में भीड़ में शामिल लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:29 PM

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया कैंप(फोटो : 20 प्रिय-8)आदित्यपुर. आदित्यपुर में दुर्गा पूजा को लेकर उमड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी देर रात तक कैंप किये रहे. खरकई पुल के पास बने वाच टावर पर स्वयं एसपी इंद्रजीत माहथा भीड़ पर नजर रखे हुए थे. बीच-बीच में भीड़ में शामिल लोगों को शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे. आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ स्वयं व्यवस्था में लगे हुए रहे. इस दौरान डीडीसी इकबाल अंसारी, एसडीएम दीपक कुमार, एसडीपीअो केबी रमण, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, डीइअो हरिशंकर राम, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी आरके सिन्हा, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, सुरेश धारी, डॉ नकुल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version