मुख्य न्यायाधीश ने नरवा माइंस अंडर ग्राउंड की खनन प्रकिया देखी

मुख्य न्यायाधीश ने नरवा माइंस अंडर ग्राउंड की खनन प्रकिया देखीफोटोकैप्सन: 20 नरवा 1,2, इनफॉरमेशन सेंटर में प्रवेश करते मुख्य न्यायाधीश व अन्य तथा इनफॉरमेशन सेंटर में रखी तसवीर के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को जानकारी देते माइंस के जीएम अजय घड़ेनरवा : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह मंगलवार को पूरे परिवार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 10:18 PM

मुख्य न्यायाधीश ने नरवा माइंस अंडर ग्राउंड की खनन प्रकिया देखीफोटोकैप्सन: 20 नरवा 1,2, इनफॉरमेशन सेंटर में प्रवेश करते मुख्य न्यायाधीश व अन्य तथा इनफॉरमेशन सेंटर में रखी तसवीर के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को जानकारी देते माइंस के जीएम अजय घड़ेनरवा : झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह मंगलवार को पूरे परिवार के साथ नरवा माइंस के इनफॉरमेशन सेंटर पहुंचे. उनके साथ जमशेदपुर व घाटशिला के जज तथा एडीसी सुनील कुमार शामिल थे. माइंस के जीएम अजय घड़े ने सेंटर में रखे गये यूरेनियम अयस्क का मिल में प्रोसेसिंग के बाद तैयार यूरेनियम एलो केक कैसे बनती है, इसकी जानकारी तसवीरों के माध्यम से दी. इसके पहले यूसिल नरवा माइंस कंपनी परिसर पहुंचने पर मुख्य न्यायाधीश को सीआइएसएफ जवानों ने गार्ड अॉफ अॉनर दिया. इसके बाद उन्हें अंडरग्राउंड माइंस ले जाया गया, जहां उन्होंने माइंस का अवलोकन किया. साथ ही अंडरग्राउंड माइंस के अंदर देश में सबसे सुरक्षित व आधुनिक खान की कार्यप्रणाली को देखा.

Next Article

Exit mobile version