ट्रैफिक कंट्रोल में बहाने पड़ रहे हैं पसीने
ट्रैफिक कंट्रोल में बहाने पड़ रहे हैं पसीने संवाददाता, जमशेदपुर : मंगलवार को महासप्तमी के दिन शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दिन- रात पसीना बहाना पड़ा. उत्साह में डूबे लोग जाम में फंसते- फंसते मां के दरबार में पहुंचे. शहर की तमाम सड़कों […]
ट्रैफिक कंट्रोल में बहाने पड़ रहे हैं पसीने संवाददाता, जमशेदपुर : मंगलवार को महासप्तमी के दिन शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दिन- रात पसीना बहाना पड़ा. उत्साह में डूबे लोग जाम में फंसते- फंसते मां के दरबार में पहुंचे. शहर की तमाम सड़कों पर वाहन दिन भर सरकते रहे. शाम होने के साथ- साथ लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. शहर के तमाम बड़े पूजा पंडालों तक पहुंचने वाले रास्तों में जाम की समस्या से श्रद्धालुओं को जूझना पड़ा. इन पंडालों के पास जाम लग रहा थाएग्रिको चौक से सिदगोड़ा गड्डा मैदान तक, सिदगोड़ा 28 नंबर, बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान, बर्मामांइस दुर्गापूजा मैदान, साकची कालीमाटी रोड, साकची बाराद्वारी रोड से भालूबासा, भुइयांडीह बस स्टैंड रोड, नया कोर्ट मार्ग, कदमा रंकिणी मंदिर के पास, रानीकुदर कदमा के पास, आरडीटाटा गोलचक्कर से लेकर फायर स्टेशन तक, गोलमुरी चौक के पास, टेल्को लेबर ब्यूरो के पास. सीसीटीवी से रखी जा रही भीड़ पर नजर जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर के तमाम बड़े पंडालों में लगाये गये सीसीटीवी से भीड़ पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख का सहारा लिया जा रहा है.
