12 लाख की ठगी करनेवाला नाइजीरियन मुंबई से गिरफ्तार (दुबेजी-37)

12 लाख की ठगी करनेवाला नाइजीरियन मुंबई से गिरफ्तार (दुबेजी-37)आदित्यपुर के मनोज से की थी ठगीहर्बल प्रोडक्ट का बिजनेस करने के नाम पर रांची एयरपोर्ट व मुंबई में हुई थी नाइजीरियन से बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहर्बल प्रोडक्ट की सप्लाई के बिजनेस का लालच देकर आदित्यपुर के मनोज कुमार से 12 लाख रुपये की ठगी करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 11:39 PM

12 लाख की ठगी करनेवाला नाइजीरियन मुंबई से गिरफ्तार (दुबेजी-37)आदित्यपुर के मनोज से की थी ठगीहर्बल प्रोडक्ट का बिजनेस करने के नाम पर रांची एयरपोर्ट व मुंबई में हुई थी नाइजीरियन से बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहर्बल प्रोडक्ट की सप्लाई के बिजनेस का लालच देकर आदित्यपुर के मनोज कुमार से 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी नाइजीरियन जेम्स बैनेट उर्फ ग्रेट ओनुमाजारु चुकुड़ी (33) को जिला पुलिस की टीम ने मुबंई के सेक्टर 35 ई खारघर, नवी से गिरफ्तार किया है. बिष्टुपुर थाना में रखकर उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, जैम्स बैनेट का विजिटिंग कार्ड, पासपोर्ट की छायाप्रति जब्त किया है. इस संबंध में आदित्यपुर एमआइजी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के बयान पर 21 अगस्त को बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार नाइजीरियन ने अपने को यूके की एडवांसिस मेडिकल लि कंपनी का सचिव बताते हुए हर्बल प्रोडक्ट सप्लाई करने का सौदा मनोज कुमार से किया था. ———- कम पूंजी में कई गुणा लाभ कमाने का दिया था झांसा एसएसपी ने बताया कि नाइजीरियन ने इ- मेल के जरिये मनोज कुमार को हर्बल प्रोडक्ट सप्लाई करने का ऑफर दिया था. उन्हें यह बताया था कि कम पूंजी लगाकर कई गुणा लाभ कमाया जा सकता है. उसने इ-मेल के जरिये हर्बल बेचनेवाले का नाम एवं पता विजय महेश (महेश हर्बल कंपनी) नवी मुबंई बताया. नाइजीरियन ने मनोज कुमार से बातचीत करने के बाद विजय महेश की कंपनी से माल लेकर यूके की उक्त कंपनी में सप्लाई करने का ऑर्डर दिया. योजना के मुताबिक मनोज कुमार ने नाइजीरियन की मदद से मुबंई जाकर महेश हर्बल कंपनी के मालिक से हर्बल का प्रोडक्ट का सैंपल लिया. उक्त सैंपल को 24 जुलाई को रांची एयरपोर्ट पर नाइजेरियन ने ओके किया. इसके बाद 50 पैकेज हर्बल प्रोडक्ट माल सप्लाई करने के लिए 12 लाख रुपये मनोज कुमार से लिया. रुपये लेने के बाद से मोबाइल नंबर पर नाइजीरियन व अन्य ने संपर्क करना बंद कर दिया. इसके बाद मनोज कुमार ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version