दिन में गर्मी, रात में ठंडक
दिन में गर्मी, रात में ठंडकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन में सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण गरमी महसूस की जा रही है, वहीं रात का (न्यूनतम) तापमान अब गिरने लगा है. हालांकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी या पड़ोसी राज्यों में […]
दिन में गर्मी, रात में ठंडकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन में सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण गरमी महसूस की जा रही है, वहीं रात का (न्यूनतम) तापमान अब गिरने लगा है. हालांकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी या पड़ोसी राज्यों में चारों तरफ मौसम सामान्य है. कहीं कोई सिस्टम तैयार नहीं हुआ है. इस कारण तापामान में आंशिक घट-बढ़ के साथ एक जैसी स्थिति बनी हुई है. आगले तीन-चार दिनों तक इसी प्रकार दिन में गरमी का अहसाह होगा, तो रात में हल्की ठंड (सिहरन) महसूस होगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.0 व न्यूनतम 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.—————————————-खबर दो बार पढ़ी है.