तहरीक ए अदब का सम्मान समारोह
तहरीक ए अदब का सम्मान समाराेह जमशेदपुर. सामाजिक संस्था तहरीक ए अदब द्वारा विजयादशमी मिलन समाराेह का आयाेजन किया गया. इस दाैरान 32 दुर्गापूजा कमेटियाें के अध्यक्ष-सचिव काे सम्मानित कर सांप्रदायिक सदभावना आैर गंगा जमुना तहजीब काे मजबूत बनाये रखने का संकल्प लिया गया. समाराेह की अध्यक्षता चंद्रेश्वर खान ने की, जबकि संचालन संस्था के […]
तहरीक ए अदब का सम्मान समाराेह जमशेदपुर. सामाजिक संस्था तहरीक ए अदब द्वारा विजयादशमी मिलन समाराेह का आयाेजन किया गया. इस दाैरान 32 दुर्गापूजा कमेटियाें के अध्यक्ष-सचिव काे सम्मानित कर सांप्रदायिक सदभावना आैर गंगा जमुना तहजीब काे मजबूत बनाये रखने का संकल्प लिया गया. समाराेह की अध्यक्षता चंद्रेश्वर खान ने की, जबकि संचालन संस्था के संरक्षक इम्तियाज अहमद ने किया. इस अवसर पर अजीत साहू, अशाेक उपाध्याय, साबिर अहमद, कमल सिंह, राम सिंह, निसार अहमद, शेख शमीम चंद्रभान सिंह, कल्याणी शरण समेत काफी लाेग माैजूद थे.