धमाल मचा रहे प्रिंटेड पर्स
धमाल मचा रहे प्रिंटेड पर्स कीमत : 450 रुपये से शुरू. खासियत : रैक्सिन में कलरफुल प्रिंट के साथ स्पेस में भरपूर. लड़कियां एस्सेसरीज को लेकर काफी चूजी होती हैं. कलर, क्वालिटी व रेट के साथ वह डिजाइन को भी महत्व देती हैं. इन दिनों मार्केट में मौजूद प्रिंटेड कलर पर्स में यह सभी खासियत […]
धमाल मचा रहे प्रिंटेड पर्स कीमत : 450 रुपये से शुरू. खासियत : रैक्सिन में कलरफुल प्रिंट के साथ स्पेस में भरपूर. लड़कियां एस्सेसरीज को लेकर काफी चूजी होती हैं. कलर, क्वालिटी व रेट के साथ वह डिजाइन को भी महत्व देती हैं. इन दिनों मार्केट में मौजूद प्रिंटेड कलर पर्स में यह सभी खासियत मौजूद हैं. कई वेरायटी में मौजूद प्रिंट ही इस कलर पर्स की खासियत है. इनमें मॉर्डन, कलासिक व कार्टून के साथ डिजायनर प्रिंट भी खास है. इस प्रिंट को रैक्सिन फैब्रिक पर उकेरा गया है. इस बैग्स का इनर साइड भी काफी स्पेसियस है. इसमें मोबाइल के साथ-साथ कई अन्य छोटे मोटे सामान आसानी से कैरी कर सकते हैं. यह उन खास एस्सेसरीज में से है, जिसे आप चाहे तो सूट, जीन्स या फिर किसी भी मॉर्डन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.