रियलिटी शो में दिखेंगे शहर के युवा

रियलिटी शो में दिखेंगे शहर के युवा ‘आई कैन डू दैट’ में आज करेंगे परफाॅर्म फोटो ::: लाइफ बैकअप के बाहर में रियलिटी नाम से हैलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के 25 युवा शनिवार को जीटीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘आई कैन डूू दैट’ में टीवी कलाकारों के साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:15 PM

रियलिटी शो में दिखेंगे शहर के युवा ‘आई कैन डू दैट’ में आज करेंगे परफाॅर्म फोटो ::: लाइफ बैकअप के बाहर में रियलिटी नाम से हैलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के 25 युवा शनिवार को जीटीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘आई कैन डूू दैट’ में टीवी कलाकारों के साथ परफॉर्म करते नजर आएंगे. नामदा बस्ती निवासी कोरियोग्राफर राकेश बारिक अपनी टीम के साथ रित्विक धंजानी व गुरमीत चौधरी के साथ बॉलीवुड सॉन्ग जश्ने इश्कां…पर बैम्बो एक्ट परफॉर्म करते नजर आएंगे. शो को फरहान अख्तर होस्ट कर रहे हैं. राकेश का कहना है कि बैम्बो एक्ट बांस के ऊपर व बांस की सहायता से परफॉर्म किया जायेगा. यह अपने आप में इंटरटेनमेंट का धमाका होगा.

Next Article

Exit mobile version