इमरजेंसी में बेड फुल, ( फोटो मनमोहन )
इमरजेंसी में बेड फुल, ( फोटो मनमोहन )फ्लैग ::: बेड फुल होने से जमीन पर लिटाकर किया गया मरीजों का इलाजजमशेदपुर. शुक्रवार को एमजीएम के ओपीडी में जहां कम मरीज आये, वहीं इमरजेंसी वार्ड में बेड से अधिक मरीज आने की वजह से डॉक्टर व स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकांश सड़क दुर्घटना […]
इमरजेंसी में बेड फुल, ( फोटो मनमोहन )फ्लैग ::: बेड फुल होने से जमीन पर लिटाकर किया गया मरीजों का इलाजजमशेदपुर. शुक्रवार को एमजीएम के ओपीडी में जहां कम मरीज आये, वहीं इमरजेंसी वार्ड में बेड से अधिक मरीज आने की वजह से डॉक्टर व स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकांश सड़क दुर्घटना के शिकार मरीज थे. इसके अलावा बुखार व अन्य बीमारियों के ग्रसित मरीज पहुंचे. इमरजेंसी में नही थी जगह : इमरजेंसी वार्ड में 35 बेड हैं. बेड फुल होेने के कारण मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया गया. बेड नहीं मिलने पर कई मरीजों के परिजनों ने हंगामा भी किया. सूचना मिलने पर पहुंचे अस्पताल के गार्डों ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया.